किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज इकाई द्वारा शहर के इंटर हाई स्कूल परिसर स्थित मातृ मंदिर में आयोजित की गई।
बैठक में इस वर्ष 20000 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया
बैठक की विधिवत शुरुआत एस एफ डी प्रांत प्रमुख एमपी सिंह एवं विभाग संयोजक अमित मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस बैठक में पिछले वर्ष में किए गए कार्यक्रम एवं इस वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई ।विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा कि इस वर्ष अभाविप किशनगंज 20 हजार सदस्य बनाएगी ।लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला नगर और महाविद्यालय स्तर पर विस्तार टोली बनानी होगी।
सदस्यता अभियान को आकर्षक बनाने के लिए नए तरीके अपनाने होंगे।जिला संयोजक दीपक चौहान ने कहा कि किशनगंज जिला हमेसा सांगठनिक गतिविधि में आगे रहा है ।इस बार हमलोग अपने आयाम कार्य गतिविधि और मजबूत करते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, कोषाध्यक्ष अमित कौशिक ने कहा कि इस महीने अभाविप महाविद्यालय इकाई गठन,नगर इकाई गठन किया जाएगा ।
जिसमें नए-नए छात्रों को जोड़ने का मौका मिलेगा और विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का मौका मिलेगा।
इस बैठक में जिला सहसंयोजक सोमु कुमार, जिला सह कोषाध्यक्ष साहिल शाहा, एसएफडी प्रमुख श्रीकांत कुमार, नगर सह मंत्री सुधीर यादव,उज्वल कुमार कायरकर्ता रोहित कुमार रित्तीक कुमार, रोहित कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मैजूद रहे.