किशनगंज : बच्चों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढागाछ समर्थ सबल और आत्म निर्भर नए भारत के निर्माण में अपने जीवन का क्षण क्षण समर्पित करने वाले राष्ट्र के गौरव और अस्मिता को नई पहचान देने वाले देश की सर्वाधिक लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता ने धवेली पंचायत के समुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण की गई ।

इस दौरान इस्माईल आजाद जिला प्रक्कता अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो नारा दिया है,सबका साथ सबका विकाश, वह हर भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है। देश सहित हम सभी विकास तभी संभव है,जब हमारे देश के बच्चे शिक्षित और विकसित होगें। मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे देश के युवा शिक्षित व आत्मनिर्भर बनेंगे।

वही मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास ने कहां कि मोदी जी के जन्मदिवस को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। आज उसी के तहत बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की गई। इस दौरान मुख्य रूप से मुस्ताक आजाद जिला प्रवक्ता अल्पसंख्यक, मोहम्मद ताहा अल्पसंख्यक प्रखंडध्यक्ष, मोहम्मद सलीम पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद आजाद महामंत्री मोहम्मद इरशाद युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार एवं सीताराम पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

किशनगंज : बच्चों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!