राज्य स्तरीय टीम द्वारा के कई विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

एसीएस एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर शिक्षा के स्तर मे सुधार लाने हेतु राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी है। इसी क्रम मे किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण शुक्रवार के दिन किया गया।

जहां विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की उपस्थिति, छात्र छात्राओं का पोशाक, मध्यान भोजन, विद्यालय परिसर की साफ -सफाई, विद्यालय के वर्ग कक्ष का संचालन,अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को बाँटी गयी एफ एल एन किट की रिपोर्ट, विद्यालय मे मौजूद स्पोर्ट्स सामग्री सहित अन्य जरूरी रिपोर्ट्स की जाँच अधिकारियों द्वारा की गयी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र मे गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के उत्कृमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरी, प्राथमिक विद्यालय मनसाग्छ, प्राथमिक विद्यालय अबालूगाछ एवं बी ई पी बागीचा सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम मे विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं की उपस्थिति, वर्ग कक्षा का संचालन, वर्ग कक्ष मे अध्ययनरत छात्र -छात्राओं के होमवर्क की जाँच, विषय वस्तु आधारित छात्र -छात्राओं से सवाल जबाब, मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जाँच, विद्यालय के कमरों की संख्या, मौजूद बेंच डेस्क की जानकारी, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, एफ एल एन किट के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य रिपोर्ट्स की जाँच की गयी। वहीँ टीम द्वारा जाँच रिपोर्ट की कॉपी जल्द ही शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारीयों को सौपे जाने की बात कही गयी है।

राज्य स्तरीय टीम द्वारा के कई विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण