देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 92,071 नए मामले सामने आए है और 1,136 मौतें हुई हैं।
जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,46,428 हो गई है ।मालूम हो कि वर्तमान में 9,86,598 सक्रिय मरीज है जबकि 37,80,108 ठीक हो चुके है ।बीमारी से देश भर में अभी तक 79,722 लोगो की मौत हुई है ।
आईसीएमआर के मुताबिक रविवार यानी कल (13 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,72,39,428 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,78,500 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
Post Views: 203