बिहार :एसएसबी और नेपाल एपीएफ द्वारा बॉर्डर पर की गई संयुक्त पेट्रोलिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/शिवनारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा में एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ ने संयुक्त रूप बॉडर पीलर संख्या 132/1 से 132/2 तक संयुक्त पेट्रोलिंग की। कोरोना के बढ़ते संकमण को देखते हुए ये पेट्रोलिंग की गई।

साथ ही दोनों देशों में बीच आपसी सहभागिता एवमं सुरक्षा के मद्देनजर सूचनाओ का आदान प्रदान करना। जिससे दोनों देशों की बीच तस्करी संबंधित समस्या को समाधान किया जा सके।

इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसआई साहबूदीन एएसआई बाबू राम,एचसी/एनडी तुलाराम साहू,अनिल कुमार,पिंकू कुमार, कुमार बैठा,तपस रॉय,सतीश कुमार।नेपाल एपीएफ की ओर से एसआई एपीडीफ हरिलाल श्रेष्ठ गणेश लुम्बू,बंधू लाल चौधरी,अमर नेपाली,टीका,राम तमांग पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल थे।

बिहार :एसएसबी और नेपाल एपीएफ द्वारा बॉर्डर पर की गई संयुक्त पेट्रोलिंग

error: Content is protected !!