किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दहगांव उत्तर टोला पलासमनी वार्ड संख्या 03 में बंद घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहगाँव उत्तर टोला पलासमनी वार्ड संख्या 03 में बीती रात अज्ञात चोरों ने मो नसर पिता स्व सफाज हुसैन के बन्द घर का ताला तोड़कर घर में रखे तीन भरी सोना,तीस हजार रुपये नगद,घर में रखे कांसा के बर्तन एवम अन्य जरूरी सामानों को लेकर चंपत हो गए।
वहीं अहले सुबह आसपास के लोगों के द्वारा घर के मालिक मो नसर एवम बहादुरगंज पुलिस को घटना की जानकारी से अवगत करवाया गया।सूचना मिलते ही घर के मालिक मो नसर एवम बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से अवगत हुए।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा बहादुरगंज थाना में आवेदन दिया गया है ।जल्द ही बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।