बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत के बैसा कब्रिस्तान के समीप सरिया लदी एक ट्रक ने घने कोहरे के कारण एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। जहाँ इस घटना मे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीँ घटना घटित होने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल को इलाज हेतु निकट के ही एक प्राइवेट अस्पताल मे ले जाया गया।
घायल का चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीँ घायल कि पहचान शमशाद उम्र करीब 32 वर्ष लौचा निवासी के रुप मे हुई है। स्थानीय विश्वाशनीय सूत्रों कि माने तो घायल शमशाद अपने पत्नी के साथ घरेलू कार्य हेतु लौचा से बैसा गावं के रास्ते बिशनपुर कि ओर जा रहा था तभी घने कोहरे के कारण सरिया लदी ट्रक कि चपेट मे आ जाने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।