कोचाधामन में छठ व्रतियों ने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य किया अर्पित ,मांगी मन्नत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /कोचाधामन/सरफराज आलम

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर उत्साह व उमंग का माहौल है। प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी, धनपुरा,डेरामारी, मस्तान चौक, बगलबाड़ी,भवानीगंज, बलिया,बड़ीजान, बिशनपुर,मौधो, शाहपुर, परिहालपुर,अलता समेत कई छठ घाटों पर छठव्रतियों ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।

इस दौरान छठ घाटों पर मेला जैसा नजारा देखने को मिला। उधर बीडीओ श्रीराम पासवान,सीओ प्रभाष कुमार थाना अध्यक्ष कोचाधामन राजा, थाना अध्यक्ष बिशनपुर रंजन कुमार यादव, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार सदल बल के साथ क्षेत्र के छठ घाटों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

कोचाधामन में छठ व्रतियों ने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य किया अर्पित ,मांगी मन्नत