नानू बाबा के द्वारा दीपांकर जी महाराज व गिरिराज सिंह को मां का तस्वीर व पुस्तक दिया भेंट
काली मंदिर में हुआ हवन हजारों भक्तगण ने लिया भाग, मां खड्गेश्वरी का लगता रहा जयकारा
अररिया /अरुण कुमार
सोमवार को गिरिराज सिंह और दीपांकर महाराज विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचे । जहां दीपांकर महाराज व गिरिराज सिंह ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव से हिंदू के सुख समृद्धि की कामना की। जहां मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा के द्वारा दीपांकर महाराज व केंद्रीय मंत्री को मां काली का तस्वीर व हेमंत कुमार हीरा के द्वारा लिखित पुस्तक भेट दिया।
वही नानू बाबा ने दोनों को माला व चुनरी पहना कर आशीर्वाद दिए। जबकि हेमंत कुमार हीरा के द्वारा मंदिर में पहुंचे सभी को मंदिर का इतिहास बताया गया। इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का जयकारा लगता रहा। वही मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के बरांडा पर हवन का आयोजन किया गया। जिसमें गिरिराज सिंह व दीपांकर महाराज ने हवन किया।
हवन कर हिंदू के सुख समृद्धि की कामना की। हवन पंडित ललित नारायण झा के द्वारा कराया गया। वही मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू ने बताया कि सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय स्वामी दीपंकर महाराज व गिरिराज सिंह मां काली का पूजा अर्चना किया।
उनके साथ भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। मां काली का पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक तौर पर हवन कर देश के सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं सोमवार को अहले सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में पुलिस बल व दर्जनों पदाधिकारी गण मौजूद थे। मंदिर में आए भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल काफी सक्रिय दिखी। साथ ही नानू बाबा, दीपांकर महाराज व गिरिराज सिंह के साथ में सेल्फी लेने का काफी होड लगा रहा।