सुपौल।सोनू कुमार भगत
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए व्यापार मंडल एवं सभी पैक्सों में धान अधिप्राति की शुरुआत एक नवंबर से कर दी जाएगी। धान बेचने वाले किसानों के लिए विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य आरंभ है। यह जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत ने शनिवार को दी।
उन्होने बताया कि सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की अधिप्राप्ति की जायेगी। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की दर से 117 रूपये अधिक है। धान बेचने वाले किसान जल्द से जल्द विभागीय बेवसाइट पोर्टल पर आवश्यक कागजात के साथ रजिस्ट्रेशन करा लें।
रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान ही धान बेच पायेंगे और उन्हे भूगतान में भी सहुलियत होगी। रजिस्ट्रेशन का कार्य दिसंबर तक चलेगा। गैर रैयत किसान जमीन का खाता खेसरा व घोषणा पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करा चुके किसान आधार कार्ड के साथ क्रयकेंद्र पर अपना धान बेचेंगे और सरकार के द्वारा निर्धारित एमएसपी का लाभ ले सकेंगे।