अररिया: फारबिसगंज में नकली खाद फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,कैमिकल सहित अन्य समान जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के धनपुरा में कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर एक मकान में चल रहे नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया मकान में नकली खाद बनाने के सामान समेत बड़ी संख्या में बने नकली खाद भी जब्त किया गया है. इस मामले में कारवाई की जा रही है।

इस मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया फारबिसगंज में नकली खाद फैक्ट्री का उदभेदन कर 87 बैग नकली खाद पोटाश,नामक का खाली बैग व केमिकल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अररिया: फारबिसगंज में नकली खाद फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,कैमिकल सहित अन्य समान जब्त