पुलिस ने बैंक बिल्डिंग से आठ युवकों को हिरासत में लिया,नकली पिस्टल बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के गांधी चौक स्थित एक बैंक भवन में कथित रूप से युवकों के हथियार लेकर प्रवेश करने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के द्वारा बिल्डिंग की चारो तरह से घेरा बंदी की गई ।उसके बाद पुलिस के द्वारा युवकों को हिरासत में ले लिया गया ।

घटना की जानकारी जैसे ही शहर वासियों को हुई तरह तरह की लोग चर्चा करने लगे ।वही मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय ने बताया की देना बैंक की बिल्डिंग में संदिग्ध युवकों के प्रवेश की सूचना मिली थी ।जिसके बाद आठ युवकों को हिरासत में लिया गया है और जांच के बाद ही पता चलेगा की युवकों का मकसद क्या था ।

एसपी सागर कुमार ने बताया की पिस्टल की तरह दिखने वाला समान युवकों के पास से बरामद हुआ है ।उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रहे और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।युवकों को पुलिस के द्वारा थाना ले जाया गया है जहा उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बैंक बिल्डिंग से आठ युवकों को हिरासत में लिया,नकली पिस्टल बरामद