किशनगंज:टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित की गयी।जिसमें जमीन से जुड़े मामले पर सुनवाई की गयी।इस दौरान अंचलाधिकारी शशि कुमार थानाध्यक्ष इजहार आलम राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार ,सरकारी अमीन आशीष कुमार, राजा कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं फरियादी मौजूद थे।

जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े चार आवेदन पड़े एवं पूर्व से लंबित मामले पर भी सुनवाई हुई। जनता दरबार में कुल एक फरियादियों के मामले का निष्पादन किया गया। सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया।

इस दौरान अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए।इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।

किशनगंज:टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित