किशनगंज:जन्माष्टमी पर मौधो में मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में
प्रखंड के मौधो में मटकी फोड़ कार्यकम का आयोजन किया गया।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं की कई टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।


इस संबंध में मौधो निवासी सायम प्रवेज ने बताया कि मौधो में आयोजित मटका फोड़ कार्यकम में मौधो आदिवासी टोला, तितलिया मौधो,भेभरा,मौधो हाट टोला की टीमों ने भाग लिया।

जबकि आदिवासी टोला मौधो की टीम ने मटका फोड़ने में सफल रहे। विजेता टीम को कमेटी के द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मटका फोड़ कार्यकम का सफल संचालन में नरेश कुमार,रतन लाल, गणेश कुमार, राजेश ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, संजीव कुमार,प्रदीप कुमार इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

किशनगंज:जन्माष्टमी पर मौधो में मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन