किशनगंज :अधिवक्ता ने वृक्षारोपण कर मनाया अपना वैवाहिक वर्षगाठ,वनवासी बच्चो के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

किशनगंज /प्रतिनिधि

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे है।उसी क्रम में अधिवक्ता सह शिवगंज धाम सेवा समिति-सह-प्रशाखा अखिल विश्व गायत्री परिवार कमलेश कुमार ने अपने पांचवे वैवाहिक वर्षगाठ पर पत्नी प्रीति राय के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलक मांझी छात्रावास फारिंगोला किशनगंज में पढ़ रहे बच्चों के बीच, गणित,हिंदी, इंग्लिश, राम नम लेखन कॉपी,रुल,रबड़, कट्टर एवं सभी बच्चो और शिक्षको के बीच मिठाई वितरण किया।इस मौके पर उनके द्वारा सभी से बढ़चढ़ कर पेड़ लगाने की अपील की गई ।

 इस मौके पर राकेश कुमार (शिक्षक) आंदोलन प्रभारी सह पर्यावरण प्रेमी, मनीष पंडित, गौतम पोद्दार अधिवक्ता वनवासी कल्याण आश्रम जिला सचिव,मीना रॉय,नागेंद्र कुमार, सोनू कुमार साह,गीतांजलि ओम कश्यप, आराध्या सिंहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज :अधिवक्ता ने वृक्षारोपण कर मनाया अपना वैवाहिक वर्षगाठ,वनवासी बच्चो के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!