कांग्रेस नेताओ ने सासंद डॉ जावेद आजाद को सॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को किशनगंज के सांसद मो जावेद आजाद को लोकसभा में कांग्रेस का व्हिप बनाये जाने और लोकसभा के पटल पर बेबाक़ी से किशनगंज लोकसभा के मुद्दे और पुरजोर तरीक़े से देश के कई अहम मुद्दे को सरकार के सामने रखने पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में कांग्रेस शिष्टमंडल ने बुके और सॉल दे के सांसद को सम्मानित कर बधाई दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे किशनगंज युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मो आजाद साहिल, किशनगंज कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, किशनगंज कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, किशनगंज के वरिष्ट समाजसेवी जाहिदुर्रहमान , कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद, कॉंग्रेस ज़िला महासचिव आदर्श कुमार साह, युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक वसीम अख़्तर, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान, कांग्रेस नगर सचिव मो तनवीर, कांग्रेस नेता मो नासिर , कांग्रेस नेता मो शाहजहां आदि मौजूद रहे ।

कांग्रेस नेताओ ने सासंद डॉ जावेद आजाद को सॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित