सोमवारी को लेकर ओदरा घाट सहित मंदिरों में किया गया था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शहर के भीड़ वाले मंदिरों में सुबह से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।बेलवा स्थित ओदरा घाट में भी सुबह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।ओदरा घाट के पास कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र सहाय,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी सुबह से ही मौजूद रह कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

यहां से जल भरकर 14 किमी पैदल यात्रा कर भक्त भूतनाथ गौशाला मंदिर पहुंचते हैं।इसे लेकर डोक नदी के पास अच्छी खासी भीड़ जुटती है।भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।

कावड़ लेकर जाने वाले रास्ते मे भी यातायात के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई थी।शहर सहित जिले के चिन्हित व भीड़ वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।भीड़ वाले मंदिरों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सबसे ज्यादा भीड़ भूत नाथ गौशाला मंदिर व ठाकुरंगज हरगौरी मंदिर में जुटती है।यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

ओदरा से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर जाने वाले मार्गो में जहां जहां भीड़ थी वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी।एसपी सागर कुमार कनीय पुलिस पदाधिकारी से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे।भीड़ वाले मंदिरों में महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिले के अन्य स्थानों में भी पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही थी।वही कई मंदिरों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।

सोमवारी को लेकर ओदरा घाट सहित मंदिरों में किया गया था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम