किशनगंज में तालाब में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चो का शव हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बच्चो के असमय मौत से पूरे गांव में पसरा मातम

जिला पदाधिकारी ने अविलंब मुआवजा प्रदान करने का दिया आदेश

किशनगंज /प्रतिनिधि

तालाब में नहाने के दौरान डूबे बच्चो का शव लगभग 15 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया ।मालूम हो की रविवार दोपहर को प्रखंड के कुर्ली कोट थाना के सामने नहाने के दौरान तीन बच्चे लापता हो गए थे। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम एवं एस0एस0 बी0 की टीम द्वारा घटनास्थल पर खोजबीन की गई।

एसडीआरएफ की खोजबीन के बावजूद रविवार को शव बरामद नहीं हुआ जिसके कारण आज रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 6:30 बजे पर चालू किया गया जिसमें तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है ।

मृतकों में दो नाबालिग एवम एक किशोर शमिल है। जिनकी पहचान आयशा – 10 वर्ष, पिता – अब्दुल हकीम
सायना – 13 वर्ष, पिता – सागिर मोहम्मद
मोहम्मद फिरदौस – 9 वर्ष, पिता – मोहम्मद रहमान के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजे की राशि दी जाएगी जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है ।

किशनगंज में तालाब में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चो का शव हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल