जल्द बरामदगी नही हुई तो करेंगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन -गोपाल अग्रवाल
किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा
जिलें के दिघल बैंक प्रखंड से प्रेमी संग फरार नवविवाहिता की बरामदगी दस दिनों बाद भी नही होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना दिया। धरना का नेतृत्व पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल कर रहे थे।
मंगलवार को दिघलबैंक बाजार में धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि 9 जून को नवविवाहित को एक आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया। अगले दिन पीड़ित पति ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में घर में रखे गहने और नगदी भी चोरी होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर भी दर्ज कर लिया।लेकिन घटना के 9 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।
गोपाल अग्रवाल ने प्रशासन को दी चेतावनी
धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा की पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्हें अपने घर की नवविवाहित वधु के वापस लौटने का इंतजार अभी भी है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं लोगों के अंदर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण लड़की को वापस लौटाने की मांग के साथ धरना प्रदर्शन किया गया है ।
इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी थी कि अगर लड़की वापस खोजकर नहीं लाई गई तो और भी सख्त रुख अपनाया जाएगा।गोपाल अग्रवाल ने कहा आज से 5 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है अगर 5 दिनों के बाद तक लड़का लड़की सुपुर्द नहीं हुआ तो आम जनता के साथ टप्पू दिघलबैंक मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे और रोड जाम करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार ने कहा कि हम सबों को मिलकर रहना चाहिए इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए इस तरह की घटना निंदनीय है।
इस अवसर पर दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, तेज नारायण गिरी, चंचल कुमार सिन्हा, पवन कुमार राय, राजेश कुमार फौजी, वरुण देव गिरी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।