किशनगंज में चौथे नंबर पर रही नोटा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है ।मालूम हो की किशनगंज में नोटा को 24966 वोट मिले है । नोटा यहां चौथे नंबर पर रही है । नोटा के चौथे नंबर पर रहने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बुद्धिजीवी वर्ग नोटा को हटाने की चर्चा करते दिखे।


गौरतलब हो की कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे ।जिसमे सर्वाधिक 402850 वोट हासिल करके कांग्रेस के डॉक्टर जावेद आजाद विजयी हुए जबकि दूसरे नंबर पर जेडीयू के मुजाहिद आलम रहे जिन्हे 343158 वोट प्राप्त हुआ ।

वही एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान 309264 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।जबकि अन्य प्रत्याशियों में विदेशी ऋषिदेव 11818,विश्वनाथ टुडू 11302,गुफरान जमाली 9993, हसीरुल 9524,बाबुल आलम 7579,रवि कुमार राय 7302, शहाबुज्जामा 6055,छोटेलाल महतो 3763,मो कौशर परवेज 3525 मत प्राप्त हुआ है ।

किशनगंज में चौथे नंबर पर रही नोटा

error: Content is protected !!