किशनगंज /सागर चंद्रा
गिरफ्तार युवक की पहचान किशनगंज जिले के धनतोला बालूबाड़ी निवासी राहुल मंडल के रूप में की गई है। शुक्रवार दोपहर नेपाल के झापा गांव पालिका सितुभारी स्थित नेपाल बॉर्डर टाघन डुब्बा आउट पोस्ट के समीपनेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के जवान गस्त कर रहे थे।
इसी दौरान जवानों की नजर भारत की दिशा से आ रही BR 37 N 5811 नंबर की बाइक पर पड़ी। तलाशी लेने पर बाइक सवार राहुल के पास से 48.550 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ साथ एक मोबाइल और भारतीय रुपये बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक भी जप्त कर ली गई।
फिलहाल इलाका प्रहरी कार्यालय कुमरखोद में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर नेपाल पुलिस बिहार पुलिस के सहयोग से ड्रग्स तस्कर सिंडिकेट का सफाया करने में जुट गई है
Post Views: 274