किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड स्थित एक और अवैध नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत हो गयी. शनिवार ने मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिदरा हेल्थकेयर पहुंच कर हंगामा किया. घटना को लेकर मृतिका के पति संजय कुमार ने कहा कि 29 फरवरी को पत्नी अलका कुमारी को प्रसव के लिए चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड स्थित सिदरा हेल्थकेयर में भर्ती कराया था.
भर्ती कराने के पूर्व एनआईसीयू और आईसीयू होने के बारे में पूछा तो उन्होंने सभी सुविधा होने की बात कही.उन्होंने कहा की भर्ती कराने के बाद सीजर से पुत्र का जन्म हुआ. लेकिन रात भर प्रसूता के ठीक रहने के बाद एक मार्च को अचानक तबियत खराब हो गया और इस दौरान मुह से खून निकलने लगा. अस्पताल स्टाफ से चिकित्सक को बुलाने को कहा लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया.
वही हॉस्पिटल का स्टाफ गंभीर हालत देख रेफर कर दिया गया. लेकिन पूर्णिया ले जाने के दौरान प्रसूता की मौत रास्ते में हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बिना निबंधन के सिदरा हेल्थकेयर करीब दो साल से वहा संचालित हो रहा है और उसमें आईसीयू और एनआईयू की सुविधा भी उपलब्ध है. सिदरा हेल्थकेयर के संचालक राजा से जब हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन अभी नहीं मिला है प्रॉसेस में है.
उन्होंने कहा कि आरोप निराधार है. उन्होंने स्वीकार किया कि नियमित कोई चिकित्सक भी हॉस्पिटल में नहीं बैठता है. वहीं परिजनों ने थाना में आवेदन देने की बात कही है ।