मध्य विद्यालय बाभनगांव में निर्मित टीएलएम का राज्य स्तरीय मेला के लिए किया गया है चयन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय बाभनगांव में कबाड़ से निर्मित टीएलएम (फिसलन पट्टी) का चयन शिक्षा विभाग किशनगंज के द्वारा पटना में आगामी 17और 18 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय टीएलएम मेला के लिए किया गया है।एचएम अबू रेहान हैदर के मार्ग दर्शन पर विद्यालय के सहायक शिक्षक विनोद कुमार सिंह के द्वारा बगैर किसी लागत के कबाड़ से फिसलन पट्टी(टीएलएम)का निर्माण किया गया है।

इस संदर्भ में विद्यालय के एचएम अबू रेहान हैदर ने बताया कि जिले के10 विद्यालय एवं कोचाधामन प्रखंड से सिर्फ मध्य विद्यालय बाभनगांव का टीएलएम प्रर्दशनी मेला के लिए चयन किया गया है। आगामी 17 और 18 फरवरी को राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर महेंद्रू पटना में आयोजित टीएलएम प्रर्दशनी मेला के लिए राज्य स्तर पर विद्यालय का चयन होने से विद्यालय परिवार हर्षित है। टीएलएम (फिसलन पट्टी) के माध्यम से वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को विद्यालय में हिंदी भाषा पढ़ाया जाता है।

मध्य विद्यालय बाभनगांव में निर्मित टीएलएम का राज्य स्तरीय मेला के लिए किया गया है चयन