टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिसमें परिवार नियोजन पखवाड़े पर चर्चा की गई।इस दौरान बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया परिवार नियोजन पखवाड़ा 12 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने में सबों का योगदान जरूरी है।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार व सीडीपीओ निशा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका इंदु कुमारी, अभिषेक कुमार, मोहम्मद वकील, हरि किशोर सहित अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 12 फरवरी से 24 फरवरी तक को सफल बनाने के लिए योजना बनाई गई और अपील किया गया कि अपने स्तर से क्षेत्र में लाभार्थियों को जागरूक करें तथा पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजने में सहयोग करेंगे।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत दंपती संपर्क पखवाड़ा, जागरूकता अभियान एवं रैली का आयोजन 12 फरवरी से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा एवं 21 फरवरी को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा। दंपती संपर्क पखवाड़ा में आशा द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपती से सर्वे कर उनके परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों एवं बंध्याकरण, नसबंदी के लिए सूची बनाते हुए समुदाय को जागरूक करेंगे और 12 फरवरी से 24 फरवरी तक स्पेशल कैंप लगाकर पुरुष नसबंदी और बंध्याकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।