किशनगंज :हाई स्कूल गलगलिया के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/दिलशाद

गुरुवार को हाई स्कूल गलगलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचकर इस रैली का समापन हुआ।


इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथों में अपने मत को दान करने की अपील लिखी हुई तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है।

भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 12 मई को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका स्नेहलता कुमारी,धनंजय कुमार राय,अमरनाथ नायक, जितेन्द्र मिश्रा,संजय कुमार,श्वेता भारती ,मनोज कुमार सिंह, इब्रत जहां, मेनका कुमारी, सीमा कुमारी,सोमा कुंडू, ,मीना कुमारी,प्रियंका घोष, वर्षा कुमारी,सुजाता कुमारी, महताब आलम सहित आदि उपस्थित रहे।

किशनगंज :हाई स्कूल गलगलिया के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली

error: Content is protected !!