भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर किया गया जारी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
गुरुवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ़ चुन्नू सिंह ने किशनगंज में पत्रकार वार्ता कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा का पोस्टर जारी किया ।उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की कॉंग्रेस नेता राहुल गाँधी न्याय यात्रा’ कर रहे हैं। ये न्याय यात्रा सभी नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए है ।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने, उनकी गवर्नमेंट ने क्या किया। हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया, इस साल तक बीस करोड़ नौकरियां देनी थीं,कहां हैं वो नौकरियां। इसके खिलाफ़ हम उनको पूछते हैं कि भाई, आपने वायदा किया, कहां हैं आपकी बीस करोड़ नौकरियां जो ग़रीबों के बच्चों को, युवाओं को मिलती थीं।उन्होंने कहा की ये न्याय यात्रा संविधान बचाने के लिए है, ये न्याय यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है और ये न्याय यात्रा आपके बच्चों के भविष्य का निर्माण करने के लिए है और ये न्याय यात्रा फ़ासिस्ट ताक़तों को रोकने के लिए है और वो काम राहुल गांधी कर रहे हैं।
वही एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष इश्तियाक आरफीन उर्फ बिट्टू ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के एक नेता गांव-गांव जा रहे हैं, घर-घर जा रहे हैं, हर किसी से मिल रहे हैं और पार्टी को भी ताक़त दिला रहे हैं और ग़रीबों को भी ताक़त दे रहे हैं । इस मौके पर बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम रज़ा , प्रदेश महासचिव अमन रज़ा , मुमताज़ सलाम , पुर्णिया विश्वविद्यालय प्रभारी विक्की ठाकुर , किशनगंज युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद साहिल, अररिया जिला अध्यक्ष इरशाद आलम , युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव करन कुमार पप्पू , नदीम शहजादा , अमित राम , नीतीश सिन्हा , हसन , गौरव , शबाब आदि मौजूद रहे ।