टेढ़ागाछ/किशनगंज /मनोज कुमार
टेढ़ागाछ सीओ अजय चौधरी के नेतृत्व में रविवार को हवाकोल पंचायत अंतर्गत गोड़िया हाट के नजदीक जमीन का मुआयना कर भूमि चिन्हित किया गया।इस अवसर पर सीओ अजय चौधरी एवं राजस्व कर्मचारी अन्य मौजूद थे। सीओ अजय चौधरी ने बताया टेढ़ागाछ के सभी पंचायतों में रैन बसेरा अभियान के तहत भूमिहीन परिवारों को तीन तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया जायेगा।
जिसपर भूमिहीन परिवारों का घर होगा।इसके लिए टेढ़ागाछ प्रखंड में 800 भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया कराने की प्रक्रिया चल रही है।जल्द ही सभी पंचायतों में भूमिहीन परिवारों को रैन बसेरा अभियान के तहत बासगीत पर्चा दिया जाएगा।
Post Views: 581