टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेणुगढ़ में शुक्रवार को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के तत्वाधान में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा की शुरुआत बेणुगढ़ टीला से की गई। यात्रा शुरू होकर डाकपोखर,धाधार होते हुए सूहिया स्थित रेतुवा नदी में जल भरकर कुचहा होते हुए पुनः बेणुगढ़ शिव मंदिर के प्रांगण पहुंची।
कलश यात्रा भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के उद्घोष से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस मौके पर कलस यात्रा में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास, नंद मोहन सिंह,देव मोहन सिंह, दीपक कुमार सिंह,बसंत कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Post Views: 140