पूर्व विधायक मुजाहिद आलम बैठक में हुए शामिल
डेस्क:जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक नई दिल्ली स्थित Constitution Club of India आयोजित की गई।बैठक में कुल चार प्रस्ताव पारित किए गए।पहला प्रस्ताव जो राजनीतिक प्रस्ताव था जिसमें कहा गया है कि देश आजादी के बाद अपने सामाजिक एवं राजनीतिक इतिहास के कठिन दौर से गुजर रहा है।समाज में भय द्वेष और उन्माद पैदा किया जा रहा है तथा राजनीति आज छल – कपट और प्रतिशोध का रूप धारण करने लगी है।ये सब केन्द्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार के कारनामों का नतीजा है। इससे हमारे लोकतंत्र और संविधान पर सबसे बड़ा खतरा है। केन्द्रीय सत्ता तानाशाही की ओर बढ़ रही है। संवैधानिक संस्थाओं एवं देश के फ़ेडरल स्ट्रक्चर को कमजोर किया जा रहा है। पिछले 09 सालों में स्थित अब भयानक रूप ले चुकी है।हम अपने सर्वमान्य नेता और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं कि इन्होंने समय रहते इस खतरे को पहचाना और विपक्ष को एकजुट करने की पहल की।
वही दूसरे प्रस्ताव में कहा गया की जाति आधारित गणना, बिहार की एतिहासिक पहल – जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की ये बैठक बिहार में जाति आधारित गणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने और विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में गणना की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने के साथ 10 नवंबर 2023 नया आरक्षण संसोधन अधिनियम 2023 पारित कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई देती है। सम्पूर्ण देश में एक स्वर से बिहार की इस एतिहासिक पहल का स्वागत हो रहा है।
जबकि तीसरा प्रस्ताव में संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर चिंता व्यक्त की गई ।प्रस्ताव में कहा गया की
जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की ये बैठक संसद के शीतकालीन सत्र में संसद की सुरक्षा व्यवस्था में हुई भयंकर चूक पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। यह गंभीर घटना किसी भी अनहोनी का कारण बन सकती थी। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली घटना है। जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की यह बैठक सदन के लोकतांत्रिक स्वरूप और संसदीय परंपरा को खंडित करते हुए विपक्ष के सांसदों को दंडित करने की घटना पर क्षोभ प्रकट करती है।और केन्द्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए की निंदा करती है।
वही चौथे प्रस्ताव में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया। प्रस्ताव में कहा गया की जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ राज्यों में सीटों के ताल मेल उम्मीदवारों के चयन और अन्य सभी सांगठनिक एवं नीतिगत मामलों में निर्णय के लिए सर्वसम्मति से पार्टी के सर्वमान्य नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अधिकृत करती है।बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य,सभी मंत्री, विधायक, विधानपार्षद,सांसद उपस्थित।बैठक में किशनगंज जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने हिस्सा लिया।