ओवरब्रिज में हवाई जहाज के फस जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के नेशनल हाइवे स्थित पिपरा कोठी ओवरब्रिज का है। हवाई जहाज के फसने के बाद स्थानीय प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई एम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई से असम जा रही हवाई जहाज पूर्वी चंपारण जिले के NH28 स्थित ओवरब्रिज में फस गई।दरअसल मुम्बई से असम के लिए लॉरी पर लोड हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज में फस गई।लॉरी पर लोड हवाई जहाज पार करते वक्त हवाई जहाज की ऊपरी हिस्सा ऊंचा होने के कारण ओवरब्रिज में फस गया जिसके बाद करीब 2 घंटा के लिए रोड पर यातायात बाधित हो गया।वही प्रसाशन के द्वारा अथक प्रयास के बाद लॉरी की टायर का हवा निकालने के बाद लॉरी को निकाला जा सका।घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गए और लोग सेल्फी लेते देखे गए ।
Post Views: 305