डेस्क:जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।सीएम नीतीश कुमार अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे ।मालूम हो की दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है ।
हालाकि कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था की सीएम नीतीश कुमार स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। जिसके बाद तमाम कायसो पर आज विराम लग चुका है ।ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह चुनावी सक्रियता को बताया है। उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी व्यस्तता है इसी वजह से इस्तीफा दे रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजद से नजदीकी की वजह से उनका इस्तीफा लिया गया है। वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ललन सिंह बहुत दिनो से इस्तीफा देना चाहते थे उन्होंने कहा की मैंने बहुत समझाया लेकिन वो नहीं माने ।