रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में गणित मेला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज में आज दिनांक 22.12.2023 को रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किशनगंज मारवाड़ी महाविद्यालय के गणित के विभागाध्यक्ष डॉ  देवाशीष डांगर, प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी , मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद कुमार एवं संजय सिंह, प्रबंधन समिति सदस्य सुशांत गोप, अरविंद मंडल,कोषाध्यक्ष श्रीनाथून प्रसाद ,छात्रावास अधीक्षक श्री अजीत कुमार शर्मा ,कार्यक्रम प्रमुख श्री नीरज सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से रामानुजन जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पर्चान के पश्चात हुआ ।

 इस अवसर पर आयोजित गणित मेला में भाषण प्रतियोगिता ,मॉडल , प्रदर्स आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें मुख्य रूप से भैया बहन द्वारा फूड स्टॉल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा देवाशीष डांगर ने रामानुजन के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को भैया बहन के बीच रखा। इसमें उन्होंने संख्या सिद्धांत ,प्रमेय की उपादेयता आदि पर रामानुजन की दृष्टिकोण की भी चर्चा की। प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी ने गणित मेले की उपादेयता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि रामानुजन बाल्य काल में सामान्य बच्चों से भिन्न थे। 3 वर्ष तक बोलना भी प्रारंभ नहीं किए थे लेकिन बाद के समय में अपने गणितीय ज्ञान से लोगों को प्रभावित करने का कार्य किया। 

विदित हो कि रामानुजन जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने 2012 ई से इस तिथि को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में यहां की आचार्यों में मुख्य रूप से प्रभारी प्रियंवदा त्रिपाठी ,मिल्की दास ,समर्पित कार्यकर्ता सुजीत साह, कु. प्रगति सिंह ,कैलाश जी , मेनका कुमारी, शिवांगी जी, नंदिनी बसाक जी का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम को विविधता प्रदान करने का कार्य विद्यालय के गणिताचार्य श्री नीरज सिन्हा ने मंच संचालन का कार्य किया। 

वही उच्च विद्यालय खंड में इस अवसर पर गणित क्विज ,वैदिक गणित, पहाड़ा आदि की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार ठाकुर  के निर्देशन में सारे आचार्यों ने अपनी महती भूमिका निभाई । जिसमें मुख्य रूप से शशिकांत जी, रमेश चंद्र तिवारी, राम बालक प्रसाद, प्रकाश झा जी, अमित जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।अंत में विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी कुमार अभिषेक ने दी।

रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में गणित मेला का किया गया आयोजन