नवांकुर अंजली साहित्यिक संस्था अयोध्या द्वारा सम्मानित की गई कवयित्री सह शिक्षिका निधि चौधरी।
शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में एक विशाल काव्यकुम्भ का आयोजन किया गया।बताते चले कि उक्त कविकुम्भ में बिहार के किशनगंज से कवयित्री निधि चौधरी को भी शामिल किया गया। और इनकी कविताओं को लोगों ने खूब स्नेह दिया। निधि चौधरी जो एक शिक्षिका भी हैं और अपने विद्यालय के बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
आए दिनों अपने स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए नवाचार करती रहतीं हैं। हाल ही में साइबर सेफ्टी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में पूरे देश के सरकारी विद्यालय के 300 शिक्षकों के साथ निधि चौधरी का भी चयन किया गया। जिसमे तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भी शामिल हुई। एक बेहतर शिक्षिका एवं एक अच्छी कवयित्री के रूप में इनके सम्मानित होने पर क्षेत्र के लोगों ने खूब बधाई दी। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।