किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग को किशनगंज में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मालूम हो की विभाग ने 569 लीटर शराब के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया है ।पिकअप में गुप्त तरीके से बने तहखाने में छुपा कर शराब की तस्करी तस्करो के द्वारा की जा रही थी ।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने तस्करो के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
मालूम हो की उत्पाद विभाग की टीम ने डेरामरी के समीप किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 569 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई बुधवार की रात को की गई है गिरफ्तार तस्कर ज्ञान सिंह राजस्थान जयपुर का रहने वाला बताया जाता है। शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही टीम किशनगंज बहादुरगंज सड़क पर मुस्तैद हो गई। वहीं उक्त बहन को देखते ही रोकने का इशारा करने पर तस्कर टीम को चकमा देने का भरपूर कोशिश करने लगा लेकिन टीम ने दबोच लिया। वहीं गिरफ्तार तस्कर ने पुछताछ में बताया शराब को बंगाल के मालदा से खरीद कर किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज की और ले जा रहा था। वहीं टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।
बिहार के किस जिले में शराब की डिलिवरी देनी थी।टीम यह जांच कर रही है।चालक से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।मालूम हो की उत्पाद इंस्पेक्टर राम विनय सिंह के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने करवाई किया है।टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अमर प्रसाद खरवार, अवर निरीक्षक विजय कुमार शामिल थे।