जी०बी०एम० स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव जयंती,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को बुद्ध नगर, डे मार्केट स्थित जी ० बी ० एम ० स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गुरुनानक जयंती मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक श्री अतुल रौशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधक श्री अतुल रौशन ने बच्चों को संबोधित करते हुए गुरुनानक जी के उपदेशों को बताया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि सभी बच्चें गुरुनानक जी के समान ही किसी से भी जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करें।

कार्यक्रम में गुरुनानक जी को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर अथितियों तथा बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। वर्ग नर्सरी तथा केजी के नन्हें छात्र छात्राओं ने कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर समूह से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः राजदीप नंदी (वर्ग 3), अंश कुमार मल्लिक (वर्ग 1) तथा आयत फजल (वर्ग 2) रही। जबकि सीनियर समूह में प्रथम स्थान पर आदित्य सिंह (वर्ग 8), द्वितीय स्थान पर लवली झा (वर्ग 7) तथा तृतीय स्थान पर अल्तमस खान (वर्ग 8) ने बाजी मारी। मध्यम समूह में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी (वर्ग 5), द्वितीय स्थान पर फलक हुसैन (वर्ग 6) तथा तृतीय स्थान पर मानवी मंडल (वर्ग 3) ने अपनी कला के जोड़ पर कब्जा किया।

भाषण प्रतियोगिता में मो 0 हारून तथा मिली कुमारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।सभी कार्यक्रमों का उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई।

सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय में उपस्थित शिक्षक अमित कुमार दत्ता, विकास झा,के० पी ० झा, आभा झा, सुनीता कुमारी, रिया कुमारी, इप्शिता रॉय, नैंसी सिंह, शाइनी परवीन, सीमा परवीन, ईशा गुरुदत्त तथा मुस्कान कुमारी, सुमित कुमार, दीपक मंडल, रेशमी खातून, राजेश सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ।

जी०बी०एम० स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव जयंती,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन