किशनगंज /ठाकुरगंज
सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका , कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड समन्वयक के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सभी आयामों खासकर उपयोगिता शुल्क संग्रहण पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उपयोगिता शुल्क में बढ़ोतरी पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि जीविका के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि के साथ सभी पंचायत में बैठक आयोजन कर सभी जीविका दीदियों से उपयोगिता शुल्क संग्रहण की जाएगी। बैठक में कहा गया की चूंकि पंचायतों के 70 से 80% घरों में कोई ना कोई सदस्य जीविका से जुड़े हुए हैं तथा जीविका समूहों द्वारा अन्य ग्रामीणों को भी उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जीविका के कर्मी, जन प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा प्रखंड स्तरीय कर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनुपम ठाकुर, भगत पहान अजय राय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह , वीरेंद्र पासवान मौजूद थे।