टेढ़ागाछ/किशनगंज
बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ गांव – स्वच्छ त्यौहार कार्यक्रम के तहत पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता बीसी जितेंद्र मंडल मौजूद थे। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार कार्यक्रम 06 से 22 नवंबर तक होगा। सभी पंचायत के गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें गांव की गलियों, नाली, चौक, चौराहा हाट बाजार सार्वजनिक स्थल एवं छठ घाटों की सफाई पर ध्यान देना है। बीडीओ ने सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वच्छता सुपरवाइजरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बैठक में बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार अभियान के दौरान आगामी दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर गांव को साफ सुथरा बनाने एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के प्रति जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजन करना है।इस बैठक में मुख्य रूप से बीसी जितेंद्र मंडल एवं 12 पंचायत से जुड़े पर्यवेक्षक उपस्थित थे।