अररिया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,हड़ताली कर्मियो ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हड़ताल से कार्य हुआ बाधित। 

 
रिपोर्ट : अरुण कुमार 

 बिहार राज्य विंडो ऑपरेटर /मल्टी परपस असिस्टेंट संघ, बिहार पटना के आव्हान पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र / बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम अररिया के सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट एक बार फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। बता दें कि बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट संघ, बिहार पटना के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को जैसे चौधरी कमेटी की अनुशंसा लागू करने, मानदेय वृद्धि, निकटवर्ती जिला में स्थानांतरण आदि को लेकर विगत 14 मार्च 2023 से शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया था।

जिस दौरान तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन  मिथिलेश मिश्रा के द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष  आकाश सिंह के साथ वार्ता कर सभी मांगों पर लिखित समझौता कर पांचवें दिन हड़ताल अस्थगित करवाई गई थी कि दो महीने के अंदर आपकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा हड़ताली कर्मियो ने बताया की  उसके कुछ समय पश्चात ही मिथिलेश मिश्रा का स्थानांतरण किसी अन्य विभाग में कर दिया गया तथा उनकी मांगों को ठंडे में डाल दिया गया।

अब बिहार विकास मिशन द्वारा एक नया फरमान जारी कर इन कर्मियों के वेतन में प्रत्येक वर्ष होने वाली 10% वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है इस बीच राज्य स्तरीय का संघ के द्वारा समय-समय पर बिहार विकास मिशन प्रबंध को पत्राचार और मुख्य महाप्रबंधक से मिलने का अथक प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा मिलने से साफ इनकार कर दिया गया।कर्मियो ने कहा की जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा।वही हड़ताल की वजह से कार्यों पर इसका व्यापक असर पड़ा है 

अररिया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू,हड़ताली कर्मियो ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!