किशनगंज /पोठिया
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अलग अलग गांवो से बाजेगाजे के साथ धार्मिक नारा लगाते जुलूस निकाली गई। जो अलग अलग गांवों से निकलकर पहले से निर्धारित स्थल पर पहुंची। जँहा गांवों से आई सभी जुलूस एकत्रित होकर पूर्व से स्थापित की गई पंडालों में आये और धार्मिक तकरीर में शामिल हुए। वहीं जुलूस को लेकर लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, पहाड़कट्टा सुनील कुमार,अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी राहूंल कुमार अपने अपने थाना क्षेत्रों में निगरानी करते देखा गया इस प्रकार सीओ निश्चल प्रेम को बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में तैयबपुर सहित अन्य भीड़भाड़ बाले स्थलों का जायजा लेते देखा गया
Post Views: 429