किशनगंज /सागर चन्द्रा
डयूटी के दौरान नींद के आगोश में समाये चिकित्सक को किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष ने जमकर फटकार लगाई। दरअसल नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर्स चेंबर में सोते हुए मिले। जबकि बाहर इलाज कराने के लिए पहुंचे लोग डॉक्टर साहब के नींद टूटने का इंतजार करते दिखे।
घटना के बाद चेयरमैन साहब के साथ डॉक्टर साहब की जमकर कहासुनी हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्ड की मदद से दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया।
नप अध्यक्ष ने कहा की दस बजे ही डॉक्टर शिवा प्रसाद सो गये थे। जबकि कई मरीज इलाज के लिए उनका इंतजार कर रहे थे। डयूटी पर तैनात अन्य कर्मियों ने उन्हें जगाने तक की जहमत नहीं उठाई। लेकिन जब उन्हे जगाया गया तो डॉक्टर साहब उनके साथ ही बदतमीजी करने लगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर दोषी चिकित्सक के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाऐगा। वहीं डाक्टर शिवा प्रसाद ने कहा की वो सोए हुए नही थे बल्कि आराम कर रहे थे।उन्होंने नप अध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताया।