किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को किशनगंज जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकला में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री से पुलिस अधीक्षक, किशनगंज श्री इनामुल हक मॅगनु भा एवं उप विकास आयुक्त, किशनगंज श्री स्पर्श गुप्ता, भा.प्र.से द्वारा संयुक्त रूप से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की विधिवत शुरूआत फीता काटकर की गई एवं गुब्बारा उड़ाकर स्वच्छता संदेश प्रसार किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर, 2023 से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली विभिन्न जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियों के बारे में उपस्थित मिडिया कर्मी एवं जन समुदाय को जानकारी दी गयी।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत चकला में अवस्थित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट समुदाय एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है, जिसके व्यवस्थित प्रबंधन एवं निष्पादन हेतु इसकी शुरूआत की गयी है। साथ ही उनके द्वारा PWMU में स्थापित श्रेडर मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रेडर मशीन से कटिंग की गयी प्लास्टिक का उपयोग सड़क निर्माण में कोलतार के साथ मिश्रित कर किया जाएगा।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्लास्टिक उपयोग से संबंधित 3R सिद्धांत की चर्चा की गयी, जिसमें पहला R प्लास्टिक को (Reduce) करना दूसरा R प्लास्टिक को (Reuse) करना एवं तीसरा R प्लास्टिक को ( Recycle) करने हेतु जन समुदाय को प्रेरित किया गया साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित गतिविधियों यथा गाँव में व्यापक साफ-सफाई अभियान, ओडिएफ (ODF) स्थायित्व अभियान स्कूल आधारित गतिविधियाँ- स्वच्छता की कक्षा, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, सध्या चौपाल, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता हेतु जन समुदाय एवं कर्मियों को अभियान में भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित मिडिया कर्मियों के साथ ग्रामीण विकास से संबधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं क्रियान्वयन में जन समुदाय से सहयोग करने का अनुरोध किया ।
उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, निदेशक डी.आर.डी.ए. जिला . कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी प्रखण्ड समन्ययक आवास पर्यवेक्षक, स्वच्छ पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।