गृह मंत्री अमित शाह के जोगबनी आगमन को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जोगबनी सीमा पर एसएसबी ने जांच अभियान किया तेज। हर आने जाने वालों की हो रही है जांच

रिपोर्ट :अरुण कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जोगबनी आगमन में महज 24 घंटे का भी कम समय बचा हुआ है। बता दे की शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत नेपाल सीमा के जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के साथ-साथ सब मुख्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं । श्री शाह के आगमन को लेकर भारत नेपाल सीमा के अलग अलग चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बढ़ा दिया गया है।

बॉर्डर पर तैनात जवानों के द्वारा नेपाल से आने वाले नागरिकों के सामानों की तलाशी ली जा रही है साथ ही आईडी कार्ड देखे जाने के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा है। बॉर्डर पर तैनात जवान ने बताया की आईडी जांच की जा रही है और किस उद्देश्य से वो भारत आ रहे है यह भी पूछताछ की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह के जोगबनी आगमन को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा