छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्रध्यापक व लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित करहवाना गांव निवासी सेवा निवृत शिक्षक आनंद गोपाल साह का निधन शुक्रवार अहले सुबह (4 बजे के लगभग) हो गया है। वे 95 वर्ष के थे।
दिवंगत सेवा निवृत शिक्षक श्री साह
इन दिनों अस्वस्थ थे और कुछ दिनों से वे आईजीआईएमएस पटना में इलाजरत थे। जहां शुक्रवार प्रातः चार बजे उन्होने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवारजन शोकाकुल हो गए और छातापुर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या के क्षेत्रीय लोग, शिक्षा विद उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
पटना से पार्थिव शरीर लाये जाने के बाद अपराह्न काल दिवंगत सेवा निवृत शिक्षक श्री साह के करहवाना स्थित नीजि आवास के समीप बगीचे मे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में जनप्रतिनिधि, गणमान्य समेत बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग शामिल हुए। दिवंगत श्री साह गोपाल बाबु के नाम से जाने जाते थे।
मृदुभाषी सरल व सहज व्यक्तित्व के कारण लोगो के बीच उनका बड़ा आदर भाव रहता था। वे साल 1997 में छातापुर के सूरपत सिंह उच्च विद्यालय छातापुर से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे घर पर रहकर समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। वे अपने शैक्षणिक कार्य काल में जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रख बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें ताराशने का कार्य करते थे। वे सामाजिक सद कार्य में भी काफी रुचि रखते थे।
उनके शिक्षक अवधि की चर्चा करते हुए उनके छात्रों ने बताया की वे बच्चों को कैसे उच्च शिक्षा पाकर बेहतर भविष्य बनाए इसको लेकर सक्रिय बने रहते थे। रिटायर टीचर दिवंगत श्री साह अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। शोकाकुल परिजनों में ज्येष्ठ पुत्र डा. संजय कुमार गुप्ता, मझले पुत्र अधिवक्ता सह व्यवसाई सतीश गुप्ता तथा सबसे छोटे पुत्र बैंक पीओ सत्येंद्र गुप्ता शामिल हैं।
इधर, उनके निधन की खबर पर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, भाजपा नेता चंद देव पासवान चंदू, शुशील कर्ण, सूरज चंद प्रकाश, वरिष्ट पत्रकार निर्मल कुमार सुशील, शालिग्राम पांडेय, पवन हजारी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के नाम शामिल है।