कटिहार/रितेश रंजन
10 से 15 साल उम्र की है बच्चियां ।
स्थानीय ग्रामीण और प्रसाशन लापता शव के खोजबीन में जुटी ,तीनो बच्चियां एक ही परिवार की
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सिमराहा घाट में नहाने के क्रम में एक 12 वर्षीय बच्ची की डूबकर मौत हो गयी वही साथ मे नहा रही दो बच्ची लापता हो गई है ।घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है ।मौके पर स्थानीय मुखिया रंजीत झा एवं स्थानीय प्रशासन ने पहुँच कर घंटो मसक्कत के बाद एक शव को निकलवाया एवं गोताखोरों के द्वारा दो बच्ची को खोजबीन जारी है ।

कान्तनगर पंचायत के मुखिया रंजीत झा ने बताया कि घटना सिमराहा घाट की हैं ,जहा दोपहर में गांव की तीन सहेली इशरत प्रवीण उम्र 15,सितारा प्रवीण उम्र 12,गुलशन आरा उम्र 10 सिमराहा घाट में नहा रही थी ।अचानक गहरे पानी मे सितारा प्रवीण उम्र 12 पिता मो इजराईल डूबने लगी जिसे बचाने के लिए दोनों सहेली भी प्रयास करने लगी ।

इस दौरान तीनो सहेली लापता हो गई, बाद में स्थानीय मछुआरा गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया गया । जिसके बाद सितारा प्रवीण उम्र 12 के शव को निकाला गया वही दो और बच्ची को निकालने में गोताखोर टीम जुटी हुई हैं।घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।