युवक का शव हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि

डोंक नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव करीब 32 घंटे बाद नदी से बरामद किया गया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब हो की शहर के दिलावर गंज निवासी राकेश कुमार उम्र 16 साल के शव को आज स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे देखने के बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी ।जिसके बाद प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।जहा पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

मालूम हो की सोमवार को युवक जल भरने के लिए ओदरा घाट गया था जहां नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था ।जिसके बाद से शव की तलाश की जा रही थी ।शव बरामदगी के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

युवक का शव हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

error: Content is protected !!