अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के बालिका उच्च विद्यालय में आभाविप ने चलाया सदस्यता अभियान


10 हजार विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य


किशनगंज /प्रतिनिधि


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय में नगर सदस्यता प्रभारी विजय कुमार रॉय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।एबीवीपी के कटिहार एवं किशनगंज के विभाग संयोजक अमित मंडल ने बताया कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

“एबीवीपी से छात्रों को मिलती है आवाज बुलंद करने की ताकत”।


इस अवसर पर जिला जिला संयोजक दीपक चौहान ने कहा कि एबीवीपी छात्रों को अपनी आवाज बुलंद करने की ताकत प्रदान करती है। यही एक संगठन है जो हर परिस्थितियों में छात्रों को मदद करने में आगे आता है। इस कोरोना काल में मिशन आरोग्य रक्षक, मिशन संजीवनी, मिशन तिरंगा आदि अभियान चलाकर समाजहित में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सकारात्मकता फैलाने का कार्य किया। जिला सदस्यता प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनना भी गर्व की बात है। छात्र, छात्रा एवं शिक्षक ही इसकी सदस्यता ले सकते हैं। छात्र सदस्य बनकर अपना व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

error: Content is protected !!