शेरशाह वादी समुदाय के लोगो ने डीएम को भी सौंपा ज्ञापन।पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कारवाई की मांग ।शेरशाह वादी समुदाय के खिलाफ आपत्ति जनक बयान देने का है पूरा मामला
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ किशनगंज व्यवहार न्यायालय में आज परिवार दायर किया गया है ।साथ ही शेरशाह वादी समुदाय के एक शिष्टमंडल ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को ज्ञापन सौंप कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। दरअसल बीते दिनों दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने शेरशाह वादी समुदाय को लेकर यह बयान दिया था की शेरशाह वादी समुदाय के लोग किशनगंज में जबरन एससी/एसटी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
जिसके बाद से ही शेरशाह वादी समुदाय के लोगो में आक्रोश व्याप्त था और आज व्यवहार न्यायालय में जहा परिवाद दायर किया गया वही डीएम को भी ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की गई । एसोसिएशन के नेता अब्दुर रहमान ने कहा की जीतन राम मांझी ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है और सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।
वही उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक को भी आड़े हाथों लिया है। श्री रहमान ने कहा की हम लोग मेहनत कस लोग है और इस तरह का बयान देना अशोभनीय है।उन्होंने कहा की हमारी मांग है की जीतन राम मांझी को गिरफ्तार किया जाए।
अधिवक्ता मो नुरुल हुदा ने कहा की शेरशाह वादी ऑल एसोसिएशन के सचिव की ओर से नालिसी वाद दायर किया गया है ।उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जिला अध्यक्ष डा शाहजहा के खिलाफ धारा 295ए ,153ए एवं 500 डिफॉर्मेशन के तहत वाद दायर किया गया है।