पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
पौआखाली थाने में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के द्वारा मारपीट एवम छिनतई को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत के निवासी अहमद हुसैन उर्फ लल्लू एवम तेलिभिट्ठा निवासी नौशाद आलम के द्वारा एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि पौआखाली थानाक्षेत्र के फुलबाड़ी स्थित चौक पर बीते सोमवार को दोनों के बीच मारपीट एवम छिनतई को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष अहमद हुसैन उर्फ लल्लू नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हैं,जबकि दूसरा पक्ष नौशाद आलम मुख्य पार्षद पद चुनाव में अपने समर्थित प्रत्याशी के निवेदक रह चुके हैं साथ ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं।जिसकारण इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।जबकि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।