किशनगंज :पावरग्रिड के द्वारा हिंदी कार्यशाला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बारमसिया में पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार, अभियंता ने किया । उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्य और संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा को बोलचाल के साथ साथ कार्यालय संबंधी कार्यों में भी पत्र विनमय की संभावना और प्रयोग था।


पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक श्री चंदन ने उपस्थित सभी अभियंता और कर्मियों को हिंदी में लेखन के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही साथ पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा हिंदी भाषा के प्रयोग से संबंधित अलग-अलग योजनाओं को भी बताया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा आमंत्रित वक्ता के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने हिंदी की गरिमा और इतिहास बताते हुए आज के वर्तमान समय में भी व्यवहारिक तौर पर हिंदी के उपयोग और सामान्य तरीके से कार्यालय संबंधी कार्यों में हिंदी के समावेश की संभावना पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर समाजसेवी ललितेंद्र भारतीय ने हिंदी भाषा में उच्च शिक्षा के लिए पुस्तकों की उपलब्धता, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लोक सेवा और रिसर्च आदि के लिए हिंदी में पाठ्य सामग्री की उपलब्धता पर बल दिया और कहा कि इसकी उपलब्धता से हिंदी लोगों की पहली पसंद बनेगी और अधिकांश लोग हिंदी के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । इस अवसर पर पावर ग्रिड के सभी अभियंता उपस्थित थे।

किशनगंज :पावरग्रिड के द्वारा हिंदी कार्यशाला का किया गया आयोजन