फारबिसगंज/ अरुण कुमार
भाजपा नेताअविनाश कनौजिया अंशु ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि पिछले कई वर्षों से फारबिसगंज के भागकोहलिया पंचायत के लावना टोला में अवैध रूप से गौकशी होती है,इस अवैध बूचड़खाने के खिलाफ विधायक मंचन केशरी ने विधानसभा में प्रश्न भी उठाया था,अंशु ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि लावना टोला स्थिति अवैध बूचड़खाना मुख्य सड़क पर स्थित है,जो बे-रोकटोक संचालित हो रही है।।
उन्होंने कहा की इस मार्ग से रोज़ हज़ारो हिंदू परिवार को गुज़रना होता है,गंदगी और दुर्गंध से रोज़ एक वर्ग को दो चार होना पड़ता है, जिसको लेकर हिन्दू समुदाय में आक्रोश है,इस अवैध बूचड़खाने को लेकर कभी भी संप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकती है,सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए लावना टोला स्थिति बूचड़खाने को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना होगा,अगर जल्द इस बूचड़खाने को बंद नही किया गया तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होंगी ।